प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। नवरात्र के नवम दिवस बीते 23 अक्तूबर को पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थापित पूजा पंडालों में मां की नवम स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गयी।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बहुत सा परिवार परंपरा अनुसार अपने घर के आंगन में बकरे की बलि चढ़ाई। नवमी पूजा उपरांत प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित पूजा पंडाल में हवन अनुष्ठान के बाद मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण भोजन कराया गया। जहां आचार्य संतोष चटर्जी सहित ढाई दर्जन ब्राह्मणों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। भोजन कराने में पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित कई गणमान्य सक्रिय दिखे।
239 total views, 1 views today