नेहरूनगर में आरपीआई का मिलन समारोह

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर के एस के पी स्कूल में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन राष्ट्रीय सचिव अविनाश मातेकर व अन्य नेताओं ने किया। मनपा चुनाव के मद्देनजर हुए इस सम्मेलन में इच्छुक उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया आदि पर विशेष चर्चा की गई।

गौरतलब है कि वुर्त्र्ला पूर्व नेहरूनगर के एस के पी स्कूल में आयोजित इस समारोह में 2016 में होने वाले मनपा के चुनाव की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों की हौसला अफजाई भी की गई, ताकि उन्हें बल मिले और पार्टी का जनाधार सहित मनपा के एल विभाग में उनका प्रतिनिधि भी हो।

इसे मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा के इस चुनाव में एल विभाग के वार्ड क्रमांक 169 और 170 से आरपीआई के उम्मीदवारों चयन किया गया। साथ ही उन्हें जिताने पर विशेष चर्चा की गई। आरपीआई के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार 2016 में होने वाले मनपा के चुनाव में वार्ड क्रमांक 169 से कुर्ला तालुका अध्यक्ष श्रीकांत भिसे व वार्ड क्रमांक 170 से रावसाहेब सतपुते ने चुनावी मैदान में उतारने की इच्छा जताई।

जिसे पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेक पवार, स्नेहल भालेराव, रमेश रोकड़े, सुधीर कांबले, विजय निकम , चंद्रकांत देवलेकर, नितिन कांबले, राजू भालेराव, आनंद दलवी, प्रदीप इंगणे, सचिन दंतवते, शैलेश सोनावने आदि मौजूद थे। पार्टी के कर्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आयोजित मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पार्टी के महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 656 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *