प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। लूटपाट की योजना बनाते बिहार के दो शातिर अपराधियों को धनबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर छाईगद्दा से की गयी है।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने 21 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर है। सुनसान इलाके में राहगीरों से लूटपाट करना इनका पेशा है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए धनबाद में पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को जैसे ही इनके बारे में पता चला, पुलिस छापामारी कर दोनों को धर दबोचा।
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल बरामद की गई है जो कि मुंगेर से खरीदी गयी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजू मिश्रा शामिल है, जिसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और लूटपाट मामले में बिहार में जेल भी जा चुका है। एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि त्योहार को लेकर अपराधी को धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उसी क्रम में पुराना बाजार स्टेशन रोड के पास दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से एक-एक पिस्टल बरामद किया गया है। यह दोनों बिहार में कई आपराधिक मामले में सम्मिलित रहे है और कई बार जेल जा चुके हैं। धनबाद में भी अपराधी घटना को अंजाम देने के नियत से आए थे। दोनों धनबाद के ही रहने वाले हैं। हालांकि, धनबाद में इनके खिलाफ अबतक कोई मामला दर्ज नहीं है।
98 total views, 3 views today