एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों में स्थित विभिन्न पूजा पंडालो में विधि-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने 21 अक्टूबर की शाम बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार डीसी एवं एसपी ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर टू सी, सेक्टर फोर डी, सेक्टर नाइन सहित अन्य कई स्थानों में बनाए गए पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी चौधरी ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को प्रतिमा विसर्जन/सुरक्षा निर्देशों को लेकर भी प्रशासन द्वारा किए गए गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today