सूफी भवन का भूमि पूजन करेंगे सीएम एकनाथ शिंदे

नवी मुंबई में सूफी भवन के लिए मंत्री अब्दुल सत्तार ने दिया 5 करोड़

मुश्ताक खान/मुंबई। बांद्रा पश्चिम के रंग शारदा ऑडिटोरियम में शनिवार की शाम गरीब नवाज के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष और आदिल नवाज कादरी को कार्यध्यक्ष चुना गया।

इस कार्य्रकम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार भी शामिल हुए। हाजी अरफात शेख को ऑल इंडिया सुफी बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अरफात ने मुंबई में सूफियों के ठहरने के लिए सरकार से मदद मांगी थी।

हाजी के उपरोक्त मांग को कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने हरी झंडी देते हुए, नवी मुंबई में सूफी भवन बनाने के लिए पहली क़िस्त 5 करोड़ देने का ऐलान कर दिया। इस कार्यक्रम में मंत्री अब्दुल सत्तार के अलावा भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, कांग्रेस विधायक अमिन पटेल समेत देशभर से बड़ी संख्या में सूफी शामिल हुए।

भाजपा नेता हाजी अरफ़ात शेख ने बताया कि यह सूफी भवन नवी मुंबई में बनाया जाएगा, जहां हर तरह की सुविधा दी जाएगी, साथ ही हर राज्य में एक अध्यक्ष बनाया जाएगा, 15 दिन के अंदर यह पूरी बॉडी तैयार होगी, सूफी बोर्ड का हेड ऑफिस कर्नाटक में होगा।

कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि मुंबई में बनने वाले सूफी भवन का भूमि पूजन महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों होने वाला है। इसके साथ ही मुंबई में सूफी भवन बनाने को लेकर जल्द ही मंत्रालय में एक बैठक होगी, बैठक के बाद दिसंबर में होने वाले अधिवेशन में उन्हें और निधि देने का प्रवधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि सूफी भवन को बनाने में सरकार की तरफ से मदद की जाएगी।

Tegs:# CM Eknath Shinde will perform Bhoomi Pujan of Sufi Bhavan

 144 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *