विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। नेहरू ग्राउंड में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मां मनसा क्लब ने जीत दर्ज कर विजेता बना। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में नेहरू ग्राउंड में वीसी पावर वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला गया।
जिसमें मां मनसा क्लब कुरपनिया एवं सिया डीजे क्लब गोमियां के बीच खेले गये संघर्ष पूर्ण मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट द्वारा मां मनसा क्लब की टीम एक गोल से विजयी रही। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक बबलू तिवारी, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। अच्छे खिलाड़ी बनने पर वे अपने प्रखंड, जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज गोमियां विधानसभा क्षेत्र के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद की बात कही।
फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इस दौरान विजेता टीम व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल व ट्राफी का वितरण किया गया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के सोलह टीमों ने हिस्सा लिया।
मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सुशांत सौरव, डायरेक्टर हर्ष कुमार, अध्यक्ष निशु चौधरी, पंसस सैफ अली, सुधीर सिंह, दरबारी मांझी, सुरेश प्रजापति, मिनहाज अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा, बबन सिंह, नीरज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
293 total views, 1 views today