राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। आगामी 6-7 नवंबर को एक्टू की बोकारो जिला के हद में कथारा में आयोजित होनेवाले राज्य सम्मेलन को लेकर 20 अक्टूबर को बोकारो थर्मल में बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता एक्टू बोकारो जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की।
राष्ट्रीय संसाधनों को बेचना बंद करो, मजदूर आंदोलनों पर हमला बंद करो, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का निजीकरण बंद करो, श्रम कानूनों को प्रबंधन पक्षीय बनाने के खिलाफ आगे बढ़ने के उद्देश्य के साथ एआईसीसीटीयू का राज्य सम्मेलन कथारा में 6-7 नवंबर को होने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए बोकारो जिला कमिटी की बैठक बोकारो थर्मल में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता एक्टू जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा संचालन उपाध्यक्ष बालेश्वर गोप ने किया।
बैठक में बताया गया कि एक्टू के राज्य सम्मेलन में विभिन्न मजदूर यूनियनों के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कहा गया कि आगामी 6 नवंबर को झंडोत्तोलन के बाद सर्वप्रथम खुला सत्र आयोजित होगा, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी ट्रेड यूनियनों के अतिथि के रूप में आमंत्रित नेताओं का संबोधन होगा। इसके बाद विधिवत सम्मेलन प्रारंभ होगा ।
बैठक में बीटीपीएस तथा सीसीएल की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में बीटीपीएस प्लांट से उत्सर्जित छाई को कोनार नदी में सीधे बहाने पर चिंता प्रगट की गई।
वहीं ऑक्सन द्वारा बी प्लांट के स्क्रैप लेनेवाले ठेकेदार द्वारा लोहा काटने हेतु रसोई गैस के इस्तेमाल तथा सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के खिलाफ एक्टू का प्रतिनिधि मंडल फैक्ट्री इंस्पेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। अगर इससे बाद भी डीवीसी की मनमानी नहीं रूकी तो प्लांट का गेट जाम किया जाएगा।
बैठक में सीसीएल द्वारा अनियंत्रित ब्लास्टिंग से नया बस्ती गोविन्दपुर, अरमो के ग्रामीणों के घरो में हो रहे क्षति के खिलाफ भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव तथा एक्टू के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड देवदीप सिंह दिवाकर , जेएन सिंह, बालेश्वर गोप, विकास कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, सुरेन्द्र घासी, छत्रु यादव, रघुवीर राय, आर पी वर्मा, हबीब असांरी, तिलक महतो, रबि तूरी, जसीम असांरी, अजय मंडल, हरिशंकर आदि ने भाग लिया।
82 total views, 2 views today