साभार/ दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग इलाके के बीडनपुरा में कपड़े प्रेस करने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य कर्मचारी घायल हुआ है। मृतकों की पहचान 55 साल के बागन प्रसाद, 40 वर्षीय नरेश, 20 साल की आरती और 40 वर्षीय आशा के रूप में हुई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर 12.30 हुई। उस वक्त फैक्ट्री के कर्मचारी कपड़ों को स्टीम दे रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस ने घायल को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम तेज कर दिया है। अभी तक आग लगने के कारणों की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।
363 total views, 2 views today