प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के शहरी एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 18 अक्टूबर को चतुर्थ दिवस माता दुर्गा की चतुर्थ स्वरूप माता कुष्मांडा की विधिवत पूजा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी, विजय चटर्जी, संजय चटर्जी के सहयोग से नित्य श्रीदुर्गा शप्तसती पाठ किया जा रहा है।
पूरा अंगवाली गांव माता की जयकारे से गुंजायमान हो रहा है। सायंकालीन माता की आरती में पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य, श्रद्धालु पूरी तरह पूजा में सक्रिय दिखे। देर शाम को झकास लाइट देखकर बच्चों की टोली खेलने में व्यस्त दिखे। पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।
181 total views, 1 views today