अपराधियों पर नकेल कसने में वैशाली पुलिस नाकाम
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अपराधियों पर नकेल कसने में वैशाली पुलिस अबतक पुरी तरह नाकाम साबित हुई है। यही कारण है कि 16 अक्टूबर को जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक पुलिस कर्मी को गोली मारकर शहीद कर दिया। हालांकि, घटना के तिन घण्टे के अंदर पुलिस ने इनकाउंटर में दो अपराधियों को ढेर करने में कामयाब रही।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 12 किमी दूर सराय बाजार स्थित यूको बैंक के समीप 16 अक्टूबर की दोपहर सराय थाने की पुलिस की गस्ति गाड़ी पहुंच कर पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकल के पास कड़े तीन संदिग्ध युवकों की तलाशी लेनी चाही।
पुलिसिया कार्रवाई के दौरान तीनों युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा अपराधी पिस्तौल से गोली चलाते हुए भागने लगा। भागने के क्रम में उक्त अपराधी ने सराय थाने के एक सिपाही के सीने में दो गोली मार दी, जिससे सिपाही अमिताभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ से हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है उक्त घायल पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिले के आरक्षी अधीक्षक के साथ ही सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए।
इस सनसनी खेज घटना के तीन घंटे के अंदर ही बताया जाता है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी को जब सराय से हाजीपुर पूछ ताछ के लिए लाया जा रहा था कि एनएच 22 राय बिरेंद्र सिंह कॉलेज के पास से गुजरते वक्त दोनो अपराधी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने इनकाउंटर कर ढेर कर दिया।
पुलिस इनकाउंटर में मारे गए अपराधियों में एक गया जिले का और दूसरा जहानाबाद जिले का बताया जा रहा है। घटना में गोली चलाते हुए भागे अपराधी की खोज में पुलिस तत्परता से लगी हुई है। घटना को लेकर जिला मुख्यालय हाजीपुर में मुजफ्फरपुर और पटना से वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
घटना के बाद वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा, आरक्षी अधीक्षक (एसपी) वैशाली रविरंजन कुमार सहित दर्जनों प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन पहुंचकर उपरोक्त घटना में शहीद पुलिसकर्मी अभिताभ कुमार उर्फ अमिता बच्चन के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
920 total views, 2 views today