एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 16 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विजेता छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने प्रमाण पत्र दिए।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि यहां अध्यनरत बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति विशेष लगाव रहा है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन यहां के बच्चे बेहतर से बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इसी प्रकार उत्साहित होकर प्रत्येक प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभाते हुए भविष्य में ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी।
उक्त जानकारी देते हुए डीएवी कथारा के शिक्षक सह मीडिया सहयोगी एन. एल. मिश्रा ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में युद्ध मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा विषय पर कविता पाठ, हिंदी भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें कक्षा सातवीं विवेकानंद हाउस की छात्रा श्रेया प्रिया प्रथम, दयानंद हाउस के छात्र शगुन द्वितीय तथा अरविंद हाउस के छात्र शुभंकर चौबे को हिंदी भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिला।
वही कविता वाचन प्रतियोगिता में अरशद अहमद को प्रथम, पावनी कुमारी को द्वितीय तथा अर्पिता ठाकुर को तृतीय स्थान मिला, जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय स्थान ममता रानी कक्षा 9वीं तथा तृतीय स्थान 11वीं कक्षा की आनंदित ने प्राप्त किया। जिसे विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर प्राचार्य के अलावा वरीय शिक्षक पीएन चौधरी, जितेंद्र दुबे, मदन चौधरी, शर्मिला ठाकुर, एन एल मिश्रा, अमित पांडेय, जयप्रकाश गिरी, सीसीए प्रमुख बीके दसौंधी, रेखा कुमारी सहित विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
104 total views, 2 views today