एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी, चंदवा रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
माकपा नेता खान ने उक्त फ्लाई ओभर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए एनएच विभाग को निर्देश देने की मंत्री से अनुरोध की। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुए दो वर्ष से अधिक का समय हो गया है। फ्लाई ओभर के नहीं रहने से दर्जन से अधिक मरीजों की मौत टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम पर फंसकर हो गई है। मरीज अस्पताल पहुंच ही नहीं पाए। प्रति दिन मरीज, एम्बुलेंस और लाखों राहगीर क्रॉसिंग जाम में फंसकर बुरी तरह प्रभावित हैं।
खान ने कामता – सेरक पथ समेत प्रभावित गांवों यथा कामता, चटुआग, हिसरी, दामोदर, अम्बादोहर, भुसाढ़ में 35 सड़क की सुची सौंपते हुए निर्माण की मांग मंत्री के समक्ष रखी है। कहा कि शहर से सटे कामता पंचायत सड़क के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। सड़क के अभाव में कई टोलों में समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है। जबकि बिडंबना यह कि चतरा सांसद सुनील सिंह ने कामता पंचायत को गोद लिया है।
84 total views, 2 views today