विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बिजली संकट झेल रहे रहिवासियों के लिए राहत भरा खबर है। विद्युत विभाग द्वारा दुर्गा पूजा से पूर्व ललपनिया सब स्टेशन चालू करने का आश्वासन दिया गया है। उक्त बातें झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार मोहम्मद ने 15 अक्टूबर को कही।
गोमियां प्रखंड के हद में भाकपा, राजद जन अभियान द्वारा साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने बताया कि जेवीभीएनएल ने 33/11 केवीए का साड़म और ललपनिया में पावर सब स्टेशन का निर्माण एक साथ किया गया था, किंतु ललपनिया सब स्टेशन अभी तक बंद पड़ा हुआ है। वहीं साड़म स्थित सब स्टेशन वर्ष 2022 से ही काम कर रहा है।
झारखंड आंदोलनकारी महमूद ने कहा कि महुआटांड़ एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के रहजवासियों को ललपनिया सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होना है। वर्तमान में रामगढ़ जिला के हद में रांची रोड एवं कुज्जू स्थित पावर सब स्टेशन से यहां बिजली आपूर्ति की जा रही है जो सामान्यतः बाधित रहती है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से ललपनिया सब स्टेशन को चालू करने के मामले में कार्यपालक अभियंता से कई बार बातचीत हुई, किंतु बार-बार टाल मटोल हो रहा है। इसलिए कार्यपालक अभियंता के आश्वासनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीते 17 मई के निर्णय का अनुपालन नहीं किया है। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिजली बिल उपलब्ध कराने में भी वे विफल है।
कहा कि बीते 7 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता चास डी एन साहू से बात हुई है। उन्होंने दुर्गा पूजा से पहले ललपनिया सब स्टेशन को चालू करने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है। कहा कि अधीक्षण अभियंता के बातों पर भरोसा किया जा सकता है। इसीलिए 10 अक्टूबर के सामूहिक धारणा की तिथि को बढ़ा कर आगामी 17 अक्टूबर किया गया है।
यदि 17 अक्टूबर के पूर्व लालपनिया सब स्टेशन से महुआटांड़ एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के रहिवासियों को बिजली आपूर्ति चालू नही की जाती है तो जन अभियान के द्वारा टीटीपीएस मुख्य पथ पर सैकड़ो की संख्या में धरना दिया जाएगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
203 total views, 2 views today