एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र का प्रारंभ 15 अक्टूबर को जगह-जगह पूजा पंडालो में भक्ति भाव से किया गया। इसे लेकर बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में भी साधकों ने कलश स्थापना कर विधिवत पूजन किया।
जानकारी के अनुसार गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में कलश स्थापना के मुख्य यजमान के तौर पर शंभू वर्णवाल एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा बर्नवाल ने भाग लिया। गायत्री ज्ञान मंदिर के साधक चंद्र भूषण प्रसाद ने बताया कि नवरात्रि में गायत्री परिवार के साधक गायत्री मंत्र का जाप करते हैं। उन्होंने बताया कि इन नौ दिनों में साधक द्वारा ब्रह्मचर्य का पालन, सात्विक आहार, भूमि शयन, जूता चप्पल का पूर्ण परित्याग आदि का स्वेच्छा पूर्वक पालन किया जाता है।
इस अवसर पर गायत्री परिवार गोमियां प्रखंड संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा गोमियां क्षेत्र के चतरोचट्टी, गायत्री जन चेतना केन्द्र कर्माटांड़, खंभरा बस्ती, आईईएल, गोमियां स्थित काली मंदिर, गोमियां चौक, गोमिया बस्ती, ढेढे तथा बोकारो थर्मल की शाखाओं में नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर आचार्य की भूमिका में रीना सिन्हा एवं सुधा शर्मा ने उपस्थित साधकों को विधिवत संकल्प कराकर अनुष्ठान के नियमों को विस्तार से समझाया।
यादव ने बताया कि उक्त आयोजन में गायत्री परिवार के जयप्रकाश विश्वकर्मा, झरी बरनवाल, सीताराम चौहान, शिक्षक हनुमान दयाल सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक सहदेव यादव, शंभू वर्णवाल, राम विलास चौहान, सतीश बरनवाल, सीपीएन सिंह, हेमिया देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, रेखा बरनवाल, पुष्पा बरनवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
269 total views, 2 views today