एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ढ़ोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा 14 अक्टूबर को बीएमएस संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया।
भारत के राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं बीएमएस, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक, आरएसएस के पूर्व प्रचारक और विनम्रतापूर्वक पद्म भूषण सम्मान अस्वीकार करने वाले दत्तोपंत ठेंगड़ी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जीएम एम के अग्रवाल के हांथो गरीबो के बीच साड़ी और पैट-शर्ट का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा महाप्रबंधक अग्रवाल को विदेश से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय सभागार मे 14 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा, आदि।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह सहित हीरालाल रविदास, भुनेश्वर यादव, बिरेंद्र गुप्ता, अजय सिंह, ललन मल्लाह, सोमनाथ मिश्रा, गब्बर सिंह सहित दर्जनों महिला-पुरुष आदि मुख्य रूप शामिल थे।
101 total views, 1 views today