सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 14 अक्टूबर को बच्चों के प्रथम टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर एलकेजी से कक्षा द्वादश तक के टॉपर विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रार्थना सभा में रिपोर्ट कार्ड के साथ स्कूल के प्राचार्य उषा राय द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की उपस्थिति भी बनी रही। यहां स्कूल की प्राचार्या राय ने कहा कि सफलता हमेशा मीठी होती है। यह तब और भी मीठी होती है, जब इसके लिए बच्चों ने अच्छी मेहनत की हो। बच्चों की कड़ी मेहनत को प्राचार्या ने सराहा।
जानकारी के अनुसार डीएवी गुवा के टॉपर विद्यार्थियों मेंकक्षा में अभिज्ञान कुमार झा एवं सामर्थ्य मिश्रा 100 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, अपर्णा तांती एवं आरव थापा 99.5 से द्वितीय एवं रोहित बोसा 99 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रहे।
कक्षा एलकेजी के 100 प्रतिशत लाने वालो में गुंजन गोप, हर्ष गोप, अमृत मिंज, ज्योति बोसा, कर्मिता माझी, कृष्णा बनर्जी एवं मुकेश कुमार बोसा प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा यूकेजी टॉपर में परिधि सिंह राजपूत एवं वैभव कुमार बेहरा 99.5 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम रहे। कक्षा एकादश विज्ञान संकाय में वी बी मान्यश्री प्रथम 67.4 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, गुनगुन कुमारी 61.6 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय तथा प्रज्ञा प्रुस्टी 60 प्रतिशत प्राप्तांक सें तृतीय रही।
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में छात्र प्रीतीश पाणिग्रही 89.8 प्रतिशत प्रथम, ऋषिता सामंत 72.2 प्रतिशत द्वितीय तथा दिशा कुमारी 67.8 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रहे। कक्षा सप्तम में छात्र शुभ्रजीत पांडा 91.5 प्रतिशत से प्रथम, राजेश्वरी कुमारी 86.7 प्रतिशत से द्वितीय तथा रिद्धिमा सिंह 85.3 प्रतिशत से तृतीय रही।
कक्षा आठवीं ए में अज़हर खान 94.2 से प्रथम, दिलराज सिंह 78.3 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय एवं आयुषी कुमारी 77 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रही। कक्षा नवम बी में मयूर कुमार 90.6 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, एमडी अफाक 87 प्रतिशत प्राप्तांक तथा ख़ुशी गोस्वामी 67.8 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रही।
कक्षा नवम बी के राजीव रंजन 92 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, सत्यजीत कुमार 84 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय तथा निधि रॉय 82.5 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रही।
ठीक इसी तरह से अन्य कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
156 total views, 1 views today