अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 13 अक्टूबर को सुनवाई की।
जानकारी के अनुसार डीएम ने कुल 19 अपीलकर्ताओं के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई की।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने आज कुल 19 विभिन्न तरह के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता की उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में की। इनमें से 10 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 09 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश दिया।
138 total views, 1 views today