पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। केंदूझर जिला के हद में गुवाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में 13 अक्टूबर को टाटा स्टील कंपनी द्वारा ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा गुवाली पंचायत के बरपदा, गंदलपदा ग्रामीण क्षेत्र एवं गुवाली पंचायत कार्यालय मे आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड द्वारा आयोजित ग्राम सभा में क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरूषों ने अपना मत टाटा स्टील कंपनी के पक्ष मे दिया।ज्ञात हो कि, लौह अयस्क खनन करने के लिए बरपदा मौजा के 14.331 हेक्टेयर, गुवाली मौजा के 31.063 हेक्टेयर एवं गदलपदा मौजा के 171.481 हेक्टेयर वनभूमि को अधिग्रहण कर गैर वन भूमि बनाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन कर स्थानीय रहिवासियों का सर्मथन लिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने शिक्षा, चिकित्सा, संपर्क सड़क, पेय जल, रोजगार आदि बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के आधार पर अपनी सहमति टाटा स्टील कंपनी को दिया। ग्राम सभा में वन अधिकारी अक्षय माहंतो, जोड़ा जीपीओ कानू माँझी, बड़बिल तहसील के अमीन कलाकार माहंतो की उपस्थित मे आयोजित किया गया। ग्राम सभा मे जोड़ा ब्लॉक के चेयरमैन कवि नायक, गुवाली सरपंच विद्या नायक, समाजसेवी कुशो आपट आदि उपस्थित थे।
152 total views, 2 views today