पूजा के आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी-महाप्रबंधक

जिस प्रकार पिछले वर्ष पूजा हुआ इसबार उससे भी भव्य होगा पूजा-पीओ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर की संध्या स्थानीय मंदिर प्रांगण में पूजा समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूजा कमेटी के संरक्षक एवं क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, अध्यक्ष सह कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक ए. के. सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि बीते फरवरी माह में यहां आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में उन्हें सम्मिलित होने का मौका मिला था। उक्त यज्ञ में उन्हें यह देखकर काफी हर्ष हुआ कि यहां के आम जनता भक्ति भाव एवं आस्था से परिपूर्ण है।

ऐसे में यहां उन्हें विश्वास है कि पूर्व से अधिक भव्यता के साथ इस वर्ष दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। जरूरत है सभी को इस पुनीत कार्य के लिए तन, मन, धन से लग जाने की। उन्होंने पूजा समिति को आस्वस्थ किया कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे।

समिति के अध्यक्ष सह कथारा‌ वाशरी परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि एक साल पूर्व जब वे अगस्त 2023 में यहां पीओ बनकर आए थे तो एक ओर जहां कथारा कोलियरी सीटीओ नहीं मिलने के कारण बंद था, वहीं दूसरी ओर कोयले के अभाव में कथारा वासरी रुग्ण अवस्था में था।

उन्होंने कहा कि देवी कृपा हुई कि दिसंबर माह में कथारा कोलियरी को सीटीओ मिल गया और वाशरी को कोयले की अनुपल्ब्धता समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी उन्होंने पाया कि पिछले वर्ष यहां काफी हर्षोल्लास के साथ पूजा का आयोजन किया गया था। इस वर्ष कामगारों को वेतन भुगतान भी हो चुका है और जल्द ही बोनस भी मिलनेवाला है। ऐसे में पूजा के आयोजन में किसी भी स्तर पर कमी नहीं होने दी जाएगी।

समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अब पूरा विश्वास हो गया है कि ऐसे गणमान्य जनों की उपस्थिति में पूजा में किसी प्रकार की विघ्नता तथा परेशानी का पूजा कमेटी को सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने महाप्रबंधक को पूजा पंडाल के आसपास पर्याप्त रोशनी, साफ सफाई एवं अन्य विकास कार्यों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया।

साथ ही गायत्री कॉलोनी असनापानी मोड़ के समीप दुर्घटना से बचाव के लिए अस्थाई तौर पर चौराहा बनाने, क्षेत्रीय अस्पताल से कथारा दो नंबर तक रोशनी की व्यवस्था करने तथा पंडाल के ऊपरी सिरे में हाई टेंशन वायर के गुजरने से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

मौके पर महाप्रबंधक, उपस्थित अधिकारियों तथा पूजा कमेटी सदस्यों ने मंदिर प्रांगण तथा उसके आसपास की स्थिति का आकलन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को सुधार लाने के लिए कई प्रकार के निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता मथुरा सिंह यादव, संचालन अजय कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर पूजा कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह, सी.एस. प्रसाद, एम. एन. सिंह, तपेश्वर चौहान, मथुरा सिंह यादव, देवेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी, पंसस चंद्रदेव यादव, वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, आशा देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजोती देवी, श्रीमती देवी, सविता देवी, वीरेंद्र पांडेय, सुजीत मिश्रा, सुरेश ठाकुर, जयदेव यादव, आदि।

शिवजी पाठक, रंजीत सिंह, जुगनू यादव, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, नागेश्वर नोनिया, ज्योतिर्मय मंडल, हेमू यादव, बिजय यादव, पिंटू, बीएन तिवारी, मुकेश, गोपाल राम, विजय चौहान, अश्वनी, संतोष राम गोंड, धनेश्वर यादव, आनंद प्रसाद, हेमंत प्रसाद, भरत वर्मा, इंद्रजीत सिंह, प्रवीण सिंह, बच्चू राम, राम कपूर, मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रवि पांडेय, सोनू पांडेय, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के. एन. पाठक आदि मौजूद थे।

 141 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *