सीबीआई के शिकंजे में रेल यात्रियों का लूटेरा

टीसी रमेश नायक के साथ अनाउंसर योगिता गावड़े

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम ने तिलक नगर लोकल रेलवे स्टेशन पर तैनात हेड टी सी रमेश नायक उर्फ बाबु को रेलवे के कार्य करने के लिए पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। टीसी द्वारा लिए गए पैसे ऑन ड्यूटी अनाउंसर योगिता गावड़े के पास रखे हुए थे उसे भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए ले गई है। कयास लगाया जा रहा है कि रिश्वतखोरी का यह मामला एक लाख का था।

इस मामले की शिकायत रेल यात्री सेवा संघ के अध्यक्ष मंगल देव सिंह द्वारा की गई थी। संघ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई मुंबई की करीब 15 अधिकारियों वाली टीम ने जाल बिछा कर हेड टी सी रमेश नायक को पकड़ा है। इस बात की पुष्टि आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पांचूराम मीणा और सी एन सी दिनेश भमोड़े ने किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर लोकल रेल्वे स्टेशन और एलटीटी स्टेशन पर आने- जाने वाले श्रमिक, मजदूरों और साधारण यात्रियों को लूटने वाले रेल्वे के टीसी को सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जाल बिछा कर गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बकौल रेलवे के हेड टी सी रमेश नायक के आला अधिकारियों से मधुर संबंध हैं।

इस लिहाज से वह किसी भी काम के लिए लोगों से मोल भाव कर बतौर एडवांस पैसे लेता था और उसने अपनी सहकर्मी अनाउंसर योगिता गावड़े को भी साथ रखता था। रेल यात्रियों को लूटने वाला शातिर टी सी रमेश नायक ने रेल यात्री सेवा संघ के अध्यक्ष का कोई काम करने के एवज में मोटी रकम मांगी थी। इसकी शिकायत संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह ने की थी।

उनकी शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे टीसी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में सीबीआई के करीब 15 से 18 अधिकारी और कर्मचारियों ने तिलक नगर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाई जिसमें टीसी रमेश नायक उर्फ बाबु खुद फंस गया। बताया जाता है कि शातिर टीसी को पकड़ने के लिए इस टीम को करीब एक सप्ताह मशक्क्त करनी पड़ी।

रेल यात्री सेवा संघ की शिकायत में jtbs काउंटर शुरू करने की बात कही गई थी। इसे शुरू कराने के एवज में हेड टी सी रमेश नायक 1 लाख कि रिश्वत sr.dcm रॉबिन कालिया के लिए मांगी थी। संघ के अध्यक्ष मंगल देव सिंह रिश्वत देकर अपना काम नही करवाना चाहते थे। इसलिए इन्होंने सीबीआई से संपर्क किया।

Tags:# Robbers of railway passengers in custody of CBI

 1,114 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *