प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह बस्ती स्थित एक गोदाम सह अवैध शराब के अड्डे में उत्पाद विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर 2385 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने इस धंधे में लिप्त एक धंधेबाज को हिरासत में लेने में कामयाबी पाई है।
बताते चलें कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद ने निर्देश जारी किया कि उक्त स्थल पर अवैध शराब का धंधा लंबे समय से संचालित हो रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर एवं बेरमो के पर्यवेक्षण में उनके अधीनस्थ उत्पाद कर्मी, प्रतिनियुक्त गृह रक्षक एवं जरीडीह थाना के सहयोग से बांधडीह ग्राम में छापामारी की गई।
बताया गया कि उक्त स्थल पर एक बड़े चहारदीवारी के अंदर बने एस्बेस्टस छत निर्मित कमरे के भीतर अवैध विदेशी शराब निर्माणशाला का उद्देभेदन किया गया।
जानकारी के अनुसार कमरे की विधिवत तलाशी लेने पर नाईट गर्ल व्हिस्की का 167 पेटी (750 मिली लीटर), रॉयल स्टैंग विस्की 161 केसेस (375 मि.ली.), एमसी डवेल न.1 व्हिस्की 37 केसेस (375मि.ली.) कुल विदेशी शराब-2385 लीटर (265 केसेस) के साथ ही विभिन्न ब्रांड रॉयल स्टैंग, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल, नाईट गर्ल आदि का ढक्कन, नक़ली होलोग्राम, शराब पैक करने की मशीन आदि ज़ब्त किया गया।
घटनास्थल से बिहार के बक्सर जिला के हद में डुमराव थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी धंधेबाज राकेश यादव को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
128 total views, 2 views today