एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्र में बीते 16 अगस्त से आगामी 15 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीसीएल अनुदानित विद्यालयों में चित्रांकन, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसे लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में 12 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बीते 11 अक्टूबर को यहां चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
आयोजित निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में उक्त विद्यालय के 42 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसे आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार के निर्देश पर सीसीएल अनुदानित स्वामी विवेकानंद स्कूल में अब तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें उपरोक्त प्रतियोगिता के अलावा स्वच्छता से संबंधित बच्चों द्वारा विद्यालय की साफ सफाई की गई। साथ ही यहां भ्रष्टाचार का विरोध, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजनो से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है और वे सफलता की सीढ़ी को प्राप्त करते हैं। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका के अलावा वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय, साजेश कुमार, अनीता सिंह, रीता कुमारी, साजिदा खातून आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
86 total views, 1 views today