एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने 11 अक्टूबर की संध्या प्रेस वार्ता कर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की मांगो को जायज करार दिया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कॉ झा ने बिहार सरकार द्वारा जाति गणना का रिपोर्ट समय पर जारी करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की जमीनी सामाजिक स्थिति की अभिव्यक्ति हुई है। सरकार को रिपोर्ट के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करनी चाहिए और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक नीतियों के विकास का नया रोड मैप बनाना चाहिए।
पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ झा ने कहा कि देश की जनता लूट, झूठ को बढ़ावा देने वाली, किसान, रोजगार पर हमला करने वाली भाजपा की सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का फायदा भाजपा को नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। उन्होंने तत्कालीन भाजपा के नगर विकास मंत्री तारा किशोर प्रसाद द्वारा नगर निकाय में बेतहाशा टैक्स लगाने की निंदा करते हुए इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि रोजगार देने में बिहार सरकार का पहल काबिले तारीफ है। सरकार इसमें और तेजी लाएं। आशा को 1500 रुपये मानदेय बढ़ोतरी की तरह ही रसोईयां एवं आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका को भी जीने लायक वेतन देने की उन्होंने वकालत की। उन्होंने आगामी 26, 27 एवं 28 नवंबर को राज्यों की राजधानियों में किसान- मजदूर महापड़ाव में करोड़ों किसानों को शामिल होकर किसान- मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की बात कही। उन्होंने हड़ताली आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की मांगो कॉ जायज बताते हुए सरकार से उन मांगो को पूरा करने की मांग की।
प्रेस वार्ता में माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान समेत जिला स्थाई समिति के अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, अजय कुमार, महावीर पोद्दार, जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि मौजूद थे।
99 total views, 2 views today