गिरिडीह के बोड़ो से 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने पचम्बा थाना के बोडो में संचालित मिनी कॉल सेण्टर का खुलासा किया।

इस संबंध में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बोडो के नवनिर्मित मकान बलदेव यादव के घर से मिनी कॉल सेंटर संचालित की गुप्त सूचना मिली थी। जहाँ साइबर अपराधियों द्वारा अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा था।

इस क्रम में पुलिस ने 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 25 सिम कार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 3 फोन पे का क्यूआर कोड और 2 बाइक जब्त किया गया है।

बता दें कि साइवर अपराधियों द्वारा बिजली बिल का कनेक्शन कटने और गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कर ठगी करते थे। मिली जानकारी के अनुसार सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे और मातृत्व लाभ राशि 6300 रुपये दिलाने और जिनका बिजली बिल बकाया रहता है, उन्हें फोन कर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देने की बात कहकर ठगी करते थे।

 89 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *