सशक्त बालिकाओं से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव-जिलाधिकारी

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को डीएम ने किया रवाना

अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा एवं प्रखंडों में भी साइकिल रैली का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में 11 अक्टूबर को साईकिल रैली का आयोजन किया गया। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को छपरा स्थित समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशक्त बालिकाओं से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। यह साईकिल रैली समाहरणालय परिसर से थाना चौक होते हुए राजकीय कन्या विद्यालय तक गयी। इस अवसर पर 100 स्कूली बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा महावारी स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया, भ्रूण हत्या इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडो में बीडीओ एवं सीडीपीओ द्वारा आयोजित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा सहित विभिन्न प्रखंडों में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीओ समग्र शिक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर छपरा, डीएचईडब्ल्यू के जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक, जिला समन्वयक पोषण अभियान, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *