एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक विधिक विजय कुमार 10 अक्टूबर को बोकारो जिल्के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। यहां विधिक अधिकारी ने क्षेत्र के कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न मामलों के निष्पादन को लेकर रिव्यू बैठक की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय विधिक अधिकारी विजय कुमार रिव्यू बैठक के दौरान कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में लंबित मामलों के जल्द निबटारे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी भी मामले को पेचीदा हो ने पूर्व ही ठोस तरीके से स्पष्टता देकर न्यायालय में अपनी बात को रखें।
चाहे वह भूमि विवाद हो या सेवा से जुड़ा मामला अथवा सूचना अधिकार के तहत जबाब हो। उसे समयबद्ध तरीके से निबटाने से भविष्य में पुनः ऐसी समस्या उत्पन्न होने की कम संभावना रहती है।
मुख्यालय विधिक अधिकारी ने कहा कि मामलों को न तो हल्के में लेना है और न हीं उसे पेचीदा बनना है, बल्कि उसे स्पष्टता देने से संभव है किसी एक पक्ष को परेशानी होगी।
लेकिन, इसके दूरगामी परिणाम बेहतर होगा। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों द्वारा मामलों में समाधान को लेकर गहन विचार विमर्श किया। बैठक सुबह ग्यारह बजे से लगभग तीन बजे तक लगातार चला।
इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, जारंगडीह एवं कथारा वाशरी के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, सूर्य प्रताप सिंह, स्वांग वाशरी के कार्मिक पदाधिकारी आलोक कुमार सहित विभिन्न परियोजनाओं के कार्मिक पदाधिकारी व् मुख्यालय रांची के अधिकारीगण शामिल थे।
208 total views, 2 views today