संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बीएंडके क्षेत्र की बैठक करगली मे संपन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त ट्रेड यूनियन बीएंडके क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित राकोमयू कार्यालय मे 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया। अध्यक्षता इंटक नेता श्यामल कुमार सरकार ने की।

बैठक में आरसीएमएस, यूसीडब्ल्यूयू, सीसीएल सीकेएस, राकोमयू, जेएमएस, आरकेएमयू और सीटू नेता उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन सिर्फ उत्पादन लक्ष्य को प्राथमिकता दे रही है। मजदूरों के कल्याण से संबंधित कार्यों को प्रबंधन लगातार अनदेखी कर रही है। सेवानिवृत कर्मियों को कार्मिक विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है।

आवास जमा करने के एवज में उनका ग्रेच्यूटी तथा अन्य कई तरह के राशियों को रोककर उन्हें मजबूर किया जा रहा है। केंद्रीय अस्पताल ढोरी से रेफर संबंधी मामलों में उदासीनता बरती जा रही है। कहा गया कि क्षेत्र के करगली रीजनल अस्पताल डॉक्टरों की कमी, अस्पताल कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है। सुरक्षा विभाग, कार्मिक विभाग के साथ मिलकर आवासों की अवैध खरीद बिक्री में संलिप्त है।

क्षेत्रीय स्तर की सलाहकार समिति, कल्याण एवं सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नही हो रही हैं। इनके अलावा और भी कई समस्याओं से मजदूर जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं को चिन्हित कर दुर्गा पूजा के पश्चात एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी सूचना संयुक्त रूप से 16 अक्टूबर को देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में गजेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विजय कुमार भोई, गणेश प्रसाद महतो, विनय पाठक, दिलीप मारिक, सुरेश शर्मा, राम निहोरा सिंह, मनोज पासवान, राहुल सिन्हा, सुशील सिंह, श्यामनारायण सतनामी, पंकज महतो, टेकामान, मनोज मंडल, बिनोद शर्मा, तारकेश्वर चक्रवर्ती, नंदकिशोर सिंह, खुर्शीद आलम, हेमलाल महतो, पुनीत महतो, राजेश नायक, छोटेलाल गुप्ता, संदीप सिंह आदि नेताओं की उपस्थिति रही।

 180 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *