एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी ने पार्टी के जुझारू साथी व् क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता शमशुल हक को पार्टी का बोकारो जिला के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। इससे हक के शुभ चिंतकों मे हर्ष देखा जा रहा है।
झामुमो केंद्रीय कमेटी के उक्त निर्णय के आलोक में पार्टी के सदस्यों एवं हक के शुभ चिंतकों ने उन्हें साधुवाद दी है। बधाई देते हुए कहा गया है कि शमशुल हक को बोकारो जिला के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष बनने से अल्पसंख्यक जनों की बहुत सारी समस्याओं को केन्द्रीय कमेटी में रखकर उसका निदान कराने का काम अब हक के द्वारा आसानी से कराया जा सकेगा। जो वर्षों से पेंडिंग मे पड़ा था।
वहीं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक ने कहा कि मै जिस भी पद पर रहा हूँ, सदैव जनहित सेवा का कार्य करता रहा हूँ। आगे भी मुझसे जितना बन सकेगा मै पार्टी एवं अल्पसंख्यकों के लिए कार्य करने से पीछे नहीं रहूँगा। यह मेरी आदत मे शामिल है।
ज्ञात हो कि, नव मनोनीत झामुमो जिला उपाध्यक्ष हक बोकारो जिला के हद में बेरमो एवं गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित असनापानी के रहिवासी हैं। हक अपने राजनीति की शुरुआत से अबतक केवल झामुमो में रहकर समाज सेवा से जुड़े रहे हैं।
140 total views, 2 views today