सेमिनार में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में जमकर लगे ठुमके
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एडवेंचर वर्ल्ड के सौजन्य से बीते 8 अक्टूबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा-बीटीपीएस मार्ग पर स्थित शिव शक्ति विवाह मंडप में मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धाविका गोल्ड मेडलिस्ट आशा किरण बरला एवं सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे। सेमिनार में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगे।
इस मौके पर एडवेंचर वर्ल्ड मेटीभेशनल के शमशेर आलम एवं संजीव भगत ने उपस्थित जनों को संयुक्त रूप से बताया कि यह प्लांट चार डेसिमल की होगी, जिसकी कीमत 5 लाख 11 हजार होगा। कहा कि इसका रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रखा गया है।
सेमिनार में कहा गया कि अगर कोई भी व्यक्ति को यहां प्लॉट यदि खरीदना है तो रजिस्ट्री के पश्चात 20 साल के लिए एडवेंचर वर्ल्ड को लीज में देना होगा। इसके बदले प्लॉट धारक को प्रत्येक माह के 1 तारीख को ₹4 हजार प्लॉट धारक के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति यह स्कीम छोड़ना चाहता है तो 42 महीने के बाद उसे दोगुना दाम पर कंपनी को प्लॉट रजिस्ट्री करके छोड़ सकता है।
कहा गया कि जब एडवेंचर वर्ल्ड वाटर पार्क भव्य तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा तब प्लॉट धारक को प्रत्येक माह 8 टिकट मुफ्त एडवेंचर वर्ल्ड देने की काम करेगी। यह जितने भी शर्त है वकायदा कोर्ट डिड के माध्यम से लीज को दर्शाया जाएगा।
इस अवसर पर कई जिज्ञासु ग्राहकों ने बहुत सारा सवाल पूछा, जिसके जवाब में शमशेर आलम और संजीव भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले यूनिट में वाटर पार्क, दूसरा यूनिट में एडवेंचर के जितने भी नई तकनीक हाईटेक झूला, तीसरे यूनिट में रिसोर्ट, चौथे में पीवीआर पार्किंग व लॉकर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा यहां पांचवें यूनिट में कैफे, रेस्टोरेंट, रेजिडेंशियल कॉटेज का निर्माण किया जाएगा। बताया गया कि एडवेंचर वर्ल्ड का स्थान बोकारो-रामगढ़ हाइवे से सटे दांतू-कथारा मुख्य पथ पर सोनहर में तैयार किया जाएगा, जो 16 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा।
मौके पर मुख्य अतिथि आशा किरण बारला के अलावा गोमियां से विनोद कुमार, झिरकी से मोबिन अंसारी, सुशील कुमार, अजय दुबे, एनुल हक, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, नागेश्वर यादव, राजकुमार, मुर्शिद अंसारी, सदाकत हुसैन, इकबाल अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजको द्वारा ग्राहकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें झारखंड के धनबाद तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आयी नर्तकियों ने भरपूर मनोरंजन किया। जिसमें उपस्थित जनों ने जमकर ठुमके लगाए।
161 total views, 2 views today