एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली गेट स्थित राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कार्यालय में 8 अक्टूबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बीएंडके क्षेत्र की बैठक इंटक नेता श्यामल कुमार सरकार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोयला उद्योग की वर्तमान स्थिति एवं आगामी 12 से 14 अक्टूबर की तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।
आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की सभी परियोजना एवं कार्य स्थल मे आगामी 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक तीनों पाली एवं सामान्य पाली में नारेबाजी कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ट्रेड यूनियन के सभी ब्रांच अध्यक्ष एवं सचिव पहल कर इसे सफल बनाएंगे।
बैठक में कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्र के पदाधिकारी करगली क्षेत्र के लिए श्यामल कुमार सरकार, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामनिहोरा सिंह, भोला नाथ, मनोज पासवान, पंकज महतो, प्रताप सिंह, सुशील सिंह, मनोज मंडल आदि को नामित किया गया। बोकारो कोलियरी के लिए विरेन्द्र कुमार सिंह, विनय पाठक, गणेश महतो, रघुवीर रॉय आदि नामित किए गये। खास महल व कोनार के लिए ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह, दिलीप मारिक, सुरेश शर्मा, विजय कुमार भोई आदि नामित किए गये।
बैठक में कहा गया कि आगामी 10 अक्टूबर को बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र दिया जायेगा। जिसमें सभी यूनियन के साथी अपने अपने झंडे के साथ 11 बजे करगली गेट दुर्गा मंडप के पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय पर उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय देंगे। वहीं आगामी 11 अक्टूबर को करगली गेट स्थित राकोमयू कार्यालय में बैठक होगी।
उक्त बैठक में विरेन्द्र कुमार सिंह, टीनू सिंह, दिलीप मारिक, विजय कुमार भोई, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, विनय पाठक, गणेश प्रसाद महतो, आफताब आलम, सुरेश शर्मा, रामनिहोरा सिंह, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, श्यामनारायण सतनामी, मनोज मंडल, भोला नाथ, नंदकिशोर सिंह, तारकेश्वर चक्रवर्ती, भजन घोष आदि मौजूद थे।
89 total views, 2 views today