सांसद व् विधायक ने किया लोकेसाई उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का शिलान्यास

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पीएम अभीम के अधीन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुन्डी प्रखंड के लोकेसाई में स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा 8 अक्टूबर को संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक ढोल नगाड़ों के साथ फुल मालाओं से सांसद एवं विधायक का स्वागत किया गया। सांसद एवं विधायक ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मौके पर सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों को जाना। ग्रामीणों ने पेयजल, आवास निर्माण, आंगनवाड़ी केन्द्र मरम्मति, पुनर्निर्माण, सड़क निर्माण आदि समस्यायों को सांसद एवं विधायक के समक्ष रखा।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि समस्या समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको जब भी मौका मिले अपने समस्याओं से संबंधित मुझे जानकारी दे। परस्पर संवाद से ही समस्यायों का समाधान का रास्ता निकलेगा।

कहा कि क्षेत्र में मुख्य सड़क निर्माण के साथ कई ग्रामीण सड़को का काम हो रहा है। वर्तमान में डीएमएफटी फंड योजना चयन के लिए गांव – गांव में ग्राम सभा हो रही है। ग्राम सभाओं में जाएं, अपने ग्राम की योजनाओं को ग्राम सभा की पंजी में अवश्य शामिल कराएं। इस अवसर पर विधायक ने भी ग्रामीण रहिवासियों को विकास कार्यों से जुड़ने की अपील की।

सभा में मुन्डा बामिया बोबोंगा, कुशल लागुरी, डेबरा बालमुचु, घसुवा बारजो, मानकी निरंजन बोबोंगा, डुबराज बोबोंगा, बलराम बोबोंगा, मुखिया सुमित्रा बोबोंगा, वार्ड मेंबर सीता बोबोंगा, खिरोवती बोबोंगा, दुलारी देवी, हेमा गुलाबी एक्का, सुरजमुनी लागुरी, बसंत गोप, जयराम गोप, लालमोहन दास, उपेन्द्र लागुरी, बिपीन लागुरी, दानिश, आदि।

राना बोस, प्रदीप प्रधान, सुरेश प्रजापति, विनीत गोप, शंकर टूटी, मुकेश गोप, रंजीत गागराई, रोशन पान, रसिका लागुरी, रामधन बोबोंगा, बिरसिंह बोबोंगा, रविश चन्द्र बोबोंगा, साधुराय बोबोंगा, राजकुमार पान, रामचन्द्र बोबोंगा आदि उपस्थित थे।

 129 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *