विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में 8 अक्टूबर को दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया। बताया जाता है कि साल में दो बार होती है इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन।
जानकारी के अनुसार दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला समापन के दौरान डीएवी स्वांग, डीएवी कथारा, डीएवी ललपनिया एवं डीएवी तेनुघाट के लगभग दो सौ पचास शिक्षक – शिक्षिकाओं ने शिक्षक – प्रशिक्षण कार्यशाला का समुचित लाभ उठाया।
यह कार्यशाला प्रत्येक विषयों के संदर्भ में थी। पठन-पाठन के दौरान आने वाली कठिनाइयों, उसके निवारण के लिए इस तरह का कार्यशाला डीएवी संस्था में प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाती है।
इस कार्यशाला से प्रतिवर्ष नियुक्त होने वाले नए शिक्षकगण तो लाभान्वित होते हीं हैं। साथ ही पूर्व से पढ़ा रहे शिक्षक भी पूरी तरह सक्रीय और तन्मय होकर अपने पठन- पाठन को और भी बेहतर बनाते हैं।
कार्यशाला का अंतिम सत्र सभागार में संपन्न किया गया, जहां सभी शिक्षकगण एकजुट होकर कंप्यूटर प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर संबंधित कई नए तथ्यों की जानकारी दी गई। अध्ययन- अध्यापन में इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे कंप्यूटर का प्रयोग अधिक से अधिक करें।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनायें दी। धन्यवाद- ज्ञापन निर्मल बेहुरा ने किया। अंतिम में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
88 total views, 1 views today