प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की साप्ताहिक बैठक 8 अक्तूबर को स्थानीय विवाह मंडप में संस्थापक अजीत रविदास के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम ट्रस्ट की पदेन प्रतिनिधियों के अस्वस्थ्य रहने के कारण ट्रस्ट के पंजीयन प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक विलंब पर चिंता व्यक्त की गई। साथ हीं ट्रस्ट की मजबूती पर बल दिया गया। प्रायः महिला सदस्यों की विचारों को सुनकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि हर हाल में ट्रस्ट को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। साथ ही चलकरी, चांदो, मधुपुर की शाखाओं की भी नियमित बैठक आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई।
साप्ताहिक बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक रविदास के अलावे अध्यक्ष सावित्री देवी, कमली देवी, अंजू देवी, सीता देवी, जितेंद्र घासी, अर्जुन रजवार, धीरू घासी, मुवेजा खातून, सुंदरी, आरती, लाखो, पार्वती, अनिता, बुलुआ देवी आदि अस्सी की की संख्या में सदस्य गण उपस्थित थीं।
161 total views, 2 views today