प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार को माटुंगा के सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित डॉ. बी एम एन कॉलेज में मोहनलाल पाठक लेक्चर सीरीज के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मोत्सव पर उनके सिद्धांत और नैतिक मूल्य विषय पर गांधियन डॉ. अश्विन जाला के व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 300 छात्राओं को मुफ्त में 5 किलो चावल और 2 किलो दाल का वितरण किया गया। वितरण करने वालों में जैमिनी थानावाला, अमृत मालती मेडिकल फाउंडेशन और सायन क्लब की तरफ़ से किया गया।
इस अवसर पर डॉ. भावना प्रेमचंद और लायंस क्लब सायन के द्वारा एक लाख रुपए का डोनेशन बच्चों की फीस के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रेसीडेंट डॉ. भरत पाठक ने मुख्य अतिथि सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन फिरोज कातर्ज, लायन कृष्णा संपत, मैनेजमेंट मेंबर्स, लायन मेंबर्स, प्रिंसिपल का स्वागत किया।
प्रिंसिपल अर्चना पतकी ने इस सहयोग के लिए लायंस क्लब के मेंबर्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। इस अवसर पर मैनेजमेंट के प्रवीण शाह, वसंत खेतानी, अतुल संघवी डॉ. शिल्पा चरणकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन भावेश गाला ने किया और लायन चेतना झवेरी ने आभार प्रदर्शित किया।
Tags:# Lecture on Gandhiji and distribution of free grains among girl students
220 total views, 2 views today