प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा खनीज मंडल और बड़बिल थाना क्षेत्र के टोंटो गाँव के समीप जिंदल कंपनी की काशिया खदान के पास एक बाईक सवार की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक OD09/4411 पर सवार प्रफुल्ल करवा अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ भद्राशाही की तरफ से रगड़ी की ओर जा रहा था। उसी समय ट्रक क्रमांक-OD09P/0335 से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसके घायल पुत्र को स्थानीय रहिवासियों ने उठाकर बड़बिल स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उक्त घटना 6 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1:30 बजे घटित हुई। यह हादसा जिंदल कंपनी के काशिया खदान के पास काशिया चौक पर हुआ।
बताया जाता है कि ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक को मोड़ने के क्रम में यह दुर्घटना घटी। दुर्घटनाग्रस्त शख्स काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। जिंदल कंपनी की एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अप्रिय स्थिति पैदा हो गई। सूचना पाकर बड़बिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
151 total views, 2 views today