विशेष जांच अभियान चलाकर 2.5 लाख का जुर्माना परिवहन विभाग ने वसूला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन विभाग ने राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होने वाले ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने का कार्य शुरु कर दिया है। इसके तहत 6 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी हाईवे पर विशेष जांच अभियान के तहत चेकिंग की गई। इसमें ओवरहाइट एवं ओवर लोड मिलने पर चालान काटकर जुर्माना वसूली किया गया। इसमें कागजात चेक करने के साथ साथ वाहनों की हाइट चेक किए किया।
बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी (डिटीओ) वंदना सेजवलकर की अगुवाई में जांच टीम ने चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी में जांच अभियान चलाकर ओवरहाइट एवं ओवरलोड मिलने पर 06 हाइवा/ट्रेलर पर मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात अधिनियम की अनदेखी करने को लेकर कार्रवाई की है। सभी वाहनों से लगभग 2.5 लाख रुपये की जुर्माना वसूला गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने कहा कि ओवरलोड अथवा ओवर हाइट डस्ट ढुलाई एवं अन्य परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले हाइवा एवं ट्रेलर पर विभाग द्वारा आज विशेष जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करने से आये दिन सड़क दुर्घटना के मामले हो रहें थे। आम जनों से प्राप्त शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। डिटीओ ने कहा कि आगे भी विभाग द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम एवं यातायात अधिनियम का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
216 total views, 3 views today