शिक्षिका के हौसले को सलाम, महज एक छात्रा के लिए, 45 किमी का सफर
विशेष संवाददाता/पुणे। राज्य के अटलवाड़ी स्कूल पुणे जिले के 3,638 प्राथमिक स्कूलों में से 21 स्कूल ऐसे हैं, जहां मात्र एक छात्र और एक शिक्षक ही हैं। इस स्कूल में हर रोज करीब 45 किलोमीटर का सफर तय कर मंगला धावले नाम की शिक्षिका सिया नाम एक छात्रा को पढ़ाने आती है।
जबकि अक्सर ऐसा सुना जाता है कि कई बच्चे लंबी दुरी तय करके शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र एक स्थान से दूसरे स्थान या शहर जाते हैं। लेकिन मंगला धावले नामक शिक्षिका ने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर हर परेशानियों का सामना करते हुए 45 किलोमीटर का सफर तय कर महज एक बच्ची को पढ़ने के लिए जाती हैं। शिक्षिका के हौसले को सलाम।
मिडिया में आई खबर के मुताबिक मंगला धावले नामक शिक्षिका जिला परिषद स्कूल में तैनात एकमात्र प्राथमिक शिक्षिका हैं, जो कक्षा एक में पढ़ने वाली सिया शेलार नाम की एकलौती छात्रा को पढ़ाने के लिए पुणे से दूर एक छोटी सी बस्ती अटलवाड़ी जाती हैं। अटलवाड़ी स्कूल पुणे जिले के 3,638 प्राथमिक स्कूलों में 21 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक छात्र और एक शिक्षक हैं।
मंगला धावले पुणे के पास अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं और प्रतिदिन 45 किलोमीटर का सफर तय कर तमाम पारिवारिक जिम्मेदारियों को दरकिनार कर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं। मंगला धावले के पति भी पेशे से एक शिक्षक हैं जो सुबह स्कूल चले जाते हैं, वहीं उनकी 12 साल की बेटी भी स्कूल जाती है, ऐसे में उन्हें अपने पांच साल के बच्चे को डे केयर में छोड़ना पड़ता है।
ऐसे में जब उनकी बेटी दोपहर को स्कूल से आती है तो अपने भाई को साथ ले आती है। मंगला के अनुसार जिस जगह वो पढ़ाने जाती हैं वहां मोबाईल नेटवर्क नहीं होने के कारण उनका संपर्क अपने बच्चों से नहीं हो पाती जिससे वो अक्सर परेशान रहती हैं।
‘एक ही शिक्षिका सब कुछ नहीं सिखा सकती’
मंगला का कहना है कि वेल्हा तहसील के पानशेत जैसे क्लस्टर स्कूल में सिया जैसे बच्चों को आने जाने के लिए बसें उपलब्ध कराई जाये तो वो और भी अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं।
किसी भी स्कूल में एक शिक्षक मात्र एक छात्र को हर एक्टिविटी नहीं सीख सकता? छात्र अपने सहयोगियों के साथ भी बहुत कुछ सीखते हैं, लेकिन स्कूल में सिया अकेली छात्र है और मैं अकेली शिक्षिका, ऐसे में उसे मुझसे ही सब कुछ सीखना पड़ रहा है।
Tags:# Students are missing in Zila Parishad school, just one teacher for one girl student!
150 total views, 3 views today