डीएवी ढोरी के चार बच्चों को मिला सीबीएसई वीरगाथा 3.0 प्रशस्ति पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के चार बच्चों को सीबीएसई द्वारा निर्गत वीरगाथा 3.0 प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।

ज्ञात हो कि, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के निर्देशन पर देशभर के तमाम विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें डीएवी ढोरी में भी इसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमे हिंदी और अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें चार अलग-अलग समूह निर्धारित किए गए थे।

आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में इस विद्यालय के कक्षा तृतीय से पंचम तक के समूह में कक्षा तृतीय के छात्र हरेराम दास ने अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय समूह में कक्षा छठी से लेकर अष्टम तक के समूह में आयुष मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय समूह में जो वर्ग नवम से दशम तक के लिए थे उसमें छात्रा दीपशिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौथे समूह में कक्षा एकादश से द्वादश के विद्यार्थी वर्ग में हिंदी निबंध में नेहा दत्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में आयुष मेहरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

सभी विजयी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि गुलाम भारत वर्ष से लेकर आजाद भारत वर्ष के उन वीर सेनानियों की गाथाएं जो आपने पढ़ी और आपके जेहन में उनकी वीरता के किस्से स्थान बना पाए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वैसी छिपी हुई प्रतिभाओं को मुखरित करने के लिए उचित मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि अंग्रेजी निबंध, हिंदी निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता में दो-दो मंत्रालय के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

जिससे अन्य बच्चों को भी निर्भीक होकर बड़े ही रुचि और आनंद के साथ उन वीर पुरुषों की गाथाएं पढ़ने और सुनने का अवसर मिलेगा।
प्राचार्य ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हमारे यहां अध्यनरत छात्रों के बीच प्रतिभा की तलाश और तराश में पूरा विद्यालय परिवार निरंतर प्रयत्नशील है। आशा ही नहीं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हम सफलता के उच्चतम सोपान प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभात कुमार सहाय, एस के शर्मा, डॉ एस बी नारायण, अशोक पॉल, बबलू सिंह, एस सी बुडेक, आरती सिंह चौहान, गोपाल शुक्ला, पूजा सिंह, यू पी साहनी, साधु चरण शुक्ला तथा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *