मुंबई। क्राइम ब्रांच ने दीपावली सहित विभिन्न त्यौहारों के दौरान मुंबई से बाहर जाने वालों के बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में 35 घरों में चोरी का जुर्म कबूल किया है। उनके पास से 21 लाख रुपए के सोने के गहने, नकदी, अमेरिकी डॉलर, टीवी, कुलर्स एवं मोबाइल बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच की यूनिट-9 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश देसाई को गुप्त सूचना मिली कि दीपावली पर छुट्टियां मनाने गए लोगों के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ लोग कार से बांद्रा (प.) के कुरैशी नगर में आने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) अकबर पठान, सहायक पुलिस निरीक्षक अभय शास्त्री, क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देसाई, पुलिस निरीक्षक आशा कोरके, सहायक पुलिस निरीक्षक इरफान शेख, शरद धराडे, वाल्मिकी कोरे एवं उप निरीक्षक विजयेंद्र आंबवडे की टीम ने बांद्रा के कुरैशी नगर में ट्रैप लगाकर कार से आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा।
पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार सहित 21 लाख रुपए के सोने के गहने, नकदी, अमेरिकी डॉलर, टीवी, कुलर्स एवं मोबाइल बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कासिफ हुसैन माहिमी (17) एवं आसिफ अकबर खान (23) के रूप में हुई है।
278 total views, 2 views today