प्रहरी संवाददाता/पेटरवार, फुसरो (बोकारो)। सीसीएल सीएसआर फंड से 5 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल में नि:शुल्क कान जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर की।
इस अवसर पर केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी के सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में रह रहे रहिवासियों के प्रति सीसीएल प्रबंधन की भी कुछ जिम्मेवारियां है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त जांच शिविर में कान रोग ग्रस्त जितने भी मरीज होंगे उन मरीजों को सीसीएल सीएसआर फंड के खर्चे पर एंबुलेंस के माध्यम से रांची स्थित गांधीनगर अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां कान की मशीन उपलब्ध कराई जायेगी।
सीएमओ ने कहा कि नाक, कान और गला हमारे शरीर के लिए एक विशेष खिड़की है, जो एक स्वस्थ शरीर को दर्शाता है। इसमें यदि किसी प्रकार की कोई तकलीफ या परेशानी आ जाए तो हमारी दिनचर्या ही बिगड़ जाती है। इसीलिए कान संबंधित रोगों से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजित किया गया है।
शिविर में गांधीनगर अस्पताल रांची से आए कान रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्य प्रकाश रंजन ने 150 से अधिक कान के मरीजों की जांच की। इस अवसर पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी में आयोजित कर्ण रोग जांच में सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, नेत्ररोग विशेषज्ञ सह सीएमओ (गांधीनगर अस्पताल) डॉ सत्य प्रकाश रंजन, ढोरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध डान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सादाब अहमद, आदि।
डॉ सतीश कुमार, फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, ऑडियोमेंट्री नवीन कुमार महतो, लिपिक हरी महतो, सहायक अफरोज आलम, आया रीता देवी के अलावा भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, यूनियन नेता कुंजबिहारी प्रसाद व् बड़ी संख्या मे रहिवासी उपस्थित थे।
156 total views, 2 views today