प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इस्पात कर्मियों के वेतन बढ़ोत्तरी सहित 21 सूत्री मांग को लेकर आगामी 12 अक्टूबर को अधिशासी निदेशक संकाय कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा जय झारखंड मजदूर समाज। उक्त जानकारी 4 अक्टूबर को जझामस के महामंत्री बीके चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस्पात एवं ठेका कर्मियों के बोनस, 39 महिने का एरियर, रात्री पाली भत्ता, ठेका कर्मियों को मिनिमम वेज एवं काम से निकाले जाने पर रोक लगाने, वेतन बढोत्तरी आदि 21 सूत्री मांगो को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा प्लांट के सभी विभागों मे चलाये गये जन जागरण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को कोक ओवेन एन्ड कोक केमिकल प्लांट मे जनजागरण का समापन किया गया।
बताया जाता कि इस अवसर पर आगामी 12 अक्टूबर को अधिशासी निदेशक संकाय कार्यालय पर कुम्भकर्ण जगाओ प्रदर्शन के माध्यम से किए जाने वाले हड़ताल नोटिस की घोषणा युनियन के महामंत्री चौधरी ने किया।
163 total views, 2 views today