प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम (Hindi fortnight program) का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्रों के लिए निबंध लेखन, वर्ग पहेली, प्रश्नावली (कार्यालयीन विषयक), टिप्पण लेखन, हिंदी आशुलिपि, हिंदी टंकण, चित्रकथा लेखन, स्वरचित कविता पठन, सुंदर हस्तलेखन, श्रुत लेखन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की और पुरस्कार जीते।
प्रो. मनोज कुमार तिवारी, निदेशक, आईआईएम मुंबई ने संस्थान में हिंदी के बढ़ते प्रयोग के लिए संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हिंदी पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं।
हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का प्रारंभ दि. 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर निदेशक के संदेश से हुआ। तत्पश्चात, निदेशक ने गॄह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार संस्थान के कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी की प्रतिज्ञा दिलाई। पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के स्वरचित हिंदी कविता पाठ से हुआ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि, गीतकार व मंच संचालक देवमणि पांडेय अतिथि निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने किया एवं हिंदी पखवाड़ा की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags: # Hindi Pakhwada celebrated at IIM Mumbai
227 total views, 1 views today