राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी प्रबंधन द्वारा पेंशनधारियो के आवासों का किराया 25 गुना बढ़ाये जाने के विरोध एवं बोकारो थर्मल प्लांट में 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में 3 अक्टूबर को अनिश्चित कालीन प्लांट गेट जाम आंदोलन शुरू किया गया। जिसका नेतत्व कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम आंदोलन संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा हैं। जिसमें इंडिया गठबंधन में शामिल लगभग सभी दल एवं यूनियन के प्रतिनिधि शामिल है।
यहां भाकपा माले नेता विकास सिंह एवं बालेश्वर यादव सहित झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, कांग्रेस नेता बाबूलाल गिरी आदि नेताओ ने कहा की विभिन्न राज्यों से आकर बोकारो थर्मल प्लांट में वर्षो तक योगदान देने वाले डीवीसी के सेवानिर्वित्त कर्मचारियों को प्रबंधन बेवजह परेशान कर रही हैं।
वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्तों के कंपनी आवास का मासिक किराया 25 गुना बढ़ा दिया गया हैं। ताकि सेवानिर्वित कर्मचारी डीवीसी क्वाटरो को छोड़ दे। कहा कि जीवन काल के 35 से 40 वर्ष डीवीसी की सेवा में गुजारने वाले सेवानिर्वित कर्मचारियों के साथ डीवीसी का रवैया उचित नहीं है।
कहा गया कि बोकारो थर्मल बी प्लांट को तोड़ने व कटिंग का कार्य लगभग 292 करोड़ रुपए निविदा पर हैदराबाद की कंपनी राधा टीएमटी करवा रही है। यह झारखंड सरकार की नीतियों का घोर उलंघन कर रही है। यहां प्लांट कटिंग का कार्य कर रहे लगभग 6 सौ ठेका मजदूरो में से लगभग 4 सौ मजदूर यूपी, बंगाल, हैदराबाद सहित अन्य राज्यों से मंगाए गए है।
प्लांट में आउटसोर्सिंग व अन्य ठिका कार्य में 75 प्रतिशत स्थानीय एवं विस्थापित बेरोजगारों को कार्य मिलना चाहिए। इसके अलावे कुल 9 सूत्री मांगो में एसआईपी के तहत समुचित विकास किया करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितो को मुआवजा देने, पंचायत प्रतिनिधियों को एसआईपी के बैठक में शामिल करने, विस्थापित गांव को बिजली व पानी मुफ्त देने आदि मांगे शामिल है।
समाचार लिखे जाने तक प्लांट गेट जाम आंदोलन जारी था। इस अवसर कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह, उप प्रमुख बिनोद साव, बबलू सिंह, रिंकू सिंह, चंद्रदेव घासी, करीम अंसारी, अमित घासी, मो. अख्तर अंसारी, बीके सिंह, विष्णु राम, रीतलाल महतो, सदन सिंह सहित कई नेतागण उपस्थित थे।
.
303 total views, 2 views today