अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत फिट इंडिया स्वच्छत्ता फ्रीडम रन 4.0 के तहत सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में 3 अक्टूबर को स्वच्छता रन का आयोजन किया गया।
सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित रेल ऑफिसर क्लब प्रांगण से मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व में सोनपुर स्टेशन के दक्षिणी द्वार तक स्वच्छता रन (प्लॉग- रन) का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रहिवासियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करना है। इसमें सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने बताया कि प्लॉगिंग एक तरह की जॉगिंग होती है। आप इसे दौड़ना या तेज चलना भी कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब आप सड़क पर दौड़ते हुए या चलते हुए रास्ते में पड़े कचरे को उठाते जाते हैं तो उसे प्लॉगिंग कहते हैं।
पीआरओ के अनुसार प्लॉगिंग का मकसद राहगीरों को सेहत के प्रति जागरुक करना और पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है। आप इसे एक पंथ और दो काज भी कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि दौड़ने से जहां आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, वहीं सड़क पर पड़े कचरे को उठाने से पर्यावरण स्वच्छ बनेगा।
95 total views, 2 views today