एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में महिला कल्याण समिति ढोरी द्वारा स्वीच ऑन फाउंडेशन के सौजन्य से 3 अक्टूबर को आदर्श मध्य विद्यालय ढोरी मे छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर पर्यावरण गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।
पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु बृक्षारोपण बहुत ही कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि सीसीएल लगातार संस्था के साथ मिलकर कई तरह कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि जिस भगवान भोले नाथ ने विष पीकर सृष्टि की रक्षा किया था और नीलकंठ कहलाए। ठीक उसी तरह पेड़ पौधे भी वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड नामक जहीरिली गैस को पीकर हमे ऑक्सीजन के रूप में जीवन दायिनी अमृत प्रदान करते हैं। इसलिए पौधो का रोपण, सरंक्षण और नीलकंठ महादेव की तरह पूजा करनी चाहिए।
महिला कल्याण समिति संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने इस अवसर पर बताया कि स्विच ऑन फाउंडेशन और सीसीएल के सहयोग से संस्था लगातार वायु प्रदुषण जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके तहत क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य भी किया जा रहा है।
कार्यकर्म के अंत ने विद्यालय प्रांगण में अतिथियो और छात्र छात्राओं ने मिलकर सामूहिक रूप में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सुरेश कुमार और घनश्याम ने सराहनीय सहयोग दिया।
255 total views, 1 views today