आफिसर्स क्लब में राजभाषा पखवाड़ा समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में 3 अक्टूबर को राजभाषा पखवाड़ा समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उद्घघाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में विभिन्न इवेंट में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसका मूल उद्देश्य कार्यकाल के दौरान कार्यालयों में हिन्दी भाषा को प्राथमिकता देना था। उसी के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के निर्देश पर हिंदी भाषा पर आधारित क्षेत्रीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जैसे लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी टंकण प्रतियोगिता, राजभाषा ज्ञान सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन सीएसआर मद से संबंधित अथिकारी चंदन कुमार के देखरेख में की गई थी। उन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारी सहित कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में विजेता टीम को सम्मानित करने एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रथम स्थान पर पांच हजार, द्वितीय स्थान पर चार हजार एवं तृतीय स्थान पानेवाले को तीन हजार रुपये के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को सामान्य पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं व्यवस्था बनाये रखने में व्यवस्था टीम को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। व्यवस्थापक टीम में सीएसआर अथिकारी चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित टोप्पो, शबा मखदुम, विक्रम कुमार एवं विक्रम दास शामिल थे। पारितोषिक वितरण उपस्थित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर हिंदी निबंध लेखन के अधिकारी संवर्ग में आलोक कुमार प्रथम, सुमन कुमार द्वितीय, विजय कुमार तृतीय, हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आलोक कुमार, द्वितीय पलक अग्रवाल तथा तृतीय मिथिलेश कुमार गुप्ता जबकि कर्मचारी संवर्ग में निबंध लेखन में प्रथम मोतीलाल, द्वितीय मोईनुद्दीन अंसारी तथा तृतीय विक्रम कुमार, आदि।

भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम शैलेश प्रसाद, द्वितीय रामा शंकर मिश्रा तथा तृतीय राकेश कुमार, एवं हिंदी टंकन प्रतियोगिता में प्रथम अनमोल मुर्मू, द्वितीय मो. फिरोज तथा तृतीय गोपीचंद यादव को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा 14 अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार वितरण महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, सीएमओ डॉ एम एन राम, ट्रेड यूनियन नेता अनुप कुमार स्वाईं, सचिन कुमार, इक़बाल अहमद, शमशुल हक आदि द्वारा विजेता प्रतिभागियों के बीच वितरित किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक सुरक्षा विभाग कर्मी दीपक रंजन, रुमकी मित्रा, अन्नू मिश्रा, देबब्रत बनर्जी आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता जगलाल सिंह पैकरा, संचालन चंदन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप सिंह ने किया।

 202 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *