रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बाल विवाह मुक्त बोकारो बनाने को लेकर सहयोगिनी संस्था बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसे लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले के विभिन्न पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही बोकारो जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के साथ-साथ बाल यौन हिंसा तथा बाल तस्करी को रोकने को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबंध में सहयोगिनी सचिव कल्याण सागर ने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसे रोकना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने बताया कि सहयोगिनी द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बोकारो जिले के 150 गांव में 2 लाख 25 हजार रहिवासियों को शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। जिसमें अभी तक 1 लाख 20 हजार रहिवासियों को शपथ ग्रहण कराया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि डालसा बोकारो के पारा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर गांव-गांव में 100 दिन जागरूकता के साथ-साथ बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान बोकारो जिले के कसमार, जरीडीह, पेटरवार, चंद्रपुरा, चास, बेरमो प्रखंड में विशेष तौर पर जागरूकता कार्य किया जा रहा है।
गांधी जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में खैराचातार, मधुकरपुर, बांधडीह, कुरा, चांदो, सिंहपुर, बागदा, सतनपुर, बरईकला, राधानगर, सोनपुरा, नारायणपुर आदि पंचायतों सहित फुसरो नगर परिषद के करगली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की अंजू कुमारी, मंजू देवी, अनंत कुमार सिंहा, मिंटी कुमारी सिंहा, अशोक महतो , सोनी कुमारी, पूर्णिमा देवी, प्रतिभा कुमारी, रवि कुमार राय, प्रवीण कुमार, राज किशोर, उस्मान अंसारी, विकास कुमार, पुष्पा देवी, अनिल हेंब्रम आदि सहित डालसा बोकारो के संजय प्रजापति, नीलू प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, रूबिदा खातून, कनक लता सिंहा, रेखा कुमारी, कृष्णा रजक, सुनीता सिन्हा, देवदास पांडेय आदि शामिल थे।
113 total views, 2 views today