विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जंगली हाथियों के झुंड ने बीती रात्रि गोमियां क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों का तांडव रात भर चलता रहा। हाथियों द्वारा खेतों में लगे फसलों को नष्ट करने से दर्जनों ग्रामीण रहिवासी बेहाल है। रहिवासियों ने वन विभाग से हाथी भगाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चूट्टे पंचायत के झुमरा पहाड़ के ऊपर बसा अमन गांव में हाथियों का झुंड बीते एक अक्टूबर की रात्रि जमकर तांडव मचाता रहा। हाथियों ने यहां कई एकड़ में लगी धान और मक्का के फसलों को रौंद दिया। जिससे ग्रामीण किसान बेहाल है।
बताया जाता है कि बीते एक अक्टूबर की रात 12 बजे हाथियों का झुंड अमन पहाड़ पर चढ़ा और वहां खेतो में लगे अनाज को चट कर फसल को रौद दिया। जानकारी के अनुसार इससे पहले गोमियां प्रखंड के हद में लोधी एवं सियारी पंचायत सहित खम्हरा पंचायत में भी हाथियों ने दर्जनों घर तोड़े और अनाज चट करने सहित खेतों मे लगे धान को रौंदा।
चुट्टे पंचायत के मुखिया मो. रियाज ने कहा कि अमन गांव पहाड़ी पर बसा है। काफी दुर्गम रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है। इसलिए वे वन विभाग से मांग करते हैं कि क्षतिपूर्ति के साथ टॉर्च, पटाखा व् रौशनी की उचित व्यवस्था रहिवासीयों को उपलब्ध कराये।
143 total views, 2 views today