मुश्ताक खान/मुंबई। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और राष्ट्रपुरुष लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एसएनडीटी, एम एम पी शाह महिला कॉलेज व गौरीदत्त मित्तल स्कूल और एम पी भूटा स्कूल के 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से रैली निकाली। इस रैली का मार्गदर्शन लायंस क्लब सायन (Lions Club Sion) द्वारा किया गया।
रैली शुरू होने से पहले छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और इसका पालन करने की शपथ ली। रैली को लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ जगन्नाथराव हेगड़े, लायन विराफ मिस्त्री, लायन प्रसाद पनवलकर और प्रेसिडेंट लायन डॉ. भरत पाठक ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया। इस अवसर पर दोनों ही महा पुरुषों के उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया।
गौरतलब है कि अहिंसा परमों धर्म के पुजारी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी 154वीं और देश के दूसरे प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले, राष्ट्रपुरुष लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती छात्रों सहित क्लब के सदस्य और शिक्षकों ने मनाया। इस अवसर पर ट्रस्टी लायन अतुल संघवी, लायन वसंत खेतानी, लायन संतोष चौहान, दिव्येश शाह उपस्थित थे।
रैली ताराचंद बाप्पा हॉस्पिटल से शुरू होकर सायन हॉस्पिटल, सायन सर्किल, पोस्ट ऑफिस, गुरुकृपा होते हुए एम पी भूटा स्कूल पहुंची। रैली मे बच्चे गांधीजी के सन्देश, स्वच्छता अभियान, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, वोटिंग का अधिकार, स्वास्थ्य का रखें ध्यान, गुटखा ना खाएं आदि विषयों पर पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में लायन मेंबर्स, शिक्षक और सायन एरिया के लोगों ने भाग लिया। लायन भावेश गाला ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।
149 total views, 2 views today