प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी गण मिलकर सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत एवं क्लीन भारत ग्रीन भारत की सार्थक सोच की सकारात्मक बनाना है। महाविद्यालय परिसर में साफ एवं शुद्ध हवा आम नागरिकों को मिले।
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में एक कड़ी साबित होता है कि हमारा जीवन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ समाज, स्वच्छ विद्यालय का निर्माण में अमूल्य समय का लाभ हो सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने महाविद्यालय एवं मैदान में साफ सफाई एवं कक्षाओं तथा खुले मैदान में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण को ध्यान देने का आग्रह किया।
एनएससी पदाधिकारी प्रोफेसर रावण मांझी ने कहा कि इस अभियान को महात्मा गांधी के जयंती पर शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाना है। प्रोफेसर धनंजय रविदास ने कहा कि इस अभियान के तहत रहिवासियों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम में प्रोफेसर महावीर यादव, प्रमोद ठाकुर, सुनील कुमार, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
186 total views, 2 views today